|| छवि ||
जब तकराजनीति देती रहेगीअपराध को संरक्षणअपराधियों का करेगीपालन पोषण !!
नैतिकता काचीरहरण होगामर्यादा का मर्दननारी का शीलहरण होगापीड़ित जनता का होतारहेगा शोषण !!जब तक सदन मेंचुनकर जाते रहेंगेमाफिया और अपराधीजब तक दुराचारीपहुंचेगे संवैधानिक पद परपहने बर्दी खादीचरित्रहीनों का होगाजब तकराजनीति में पदार्पण !तब तक जन गण मन वालोंलोकतंत्र की नींव है आधी!जनतंत्र के सपनों कीहोगी बदहाली बर्बादी ।अपराधिकराजनीति जनतीहै राजदारउसकी सर परस्ती मेंपलते हैं अपराधजब तक होती रहेगीअपराधियोंकी खातिरदारी !उनसे मिले चन्दे मेंरहेगी पर्दादारीअवैध कामों में जारी रहेगीछूपी साझी हिस्सेदारी!!गठजोड़ है नापाकएक दूजे पर बलिहारी!अपराधिक छविदागी वर्दी और खोटी खादीपड़ेगी लोकतंत्र पर भारी!!महिलाओं दलितों बंचितों कोकैसे मिलेंगे उनके अधिकारसिफर से वे कैसे पहुंचेगे शिखरआम से कैसे बनेंगे खास !कैसे संभव होगाहाशिये पर पड़ेलोगों का विकास !!स्वार्थ और अपराध कीराजनीति ही उड़ाती हैनियम कायदेकानूनों का उपहास !सत्ता कीमहत्वाकांक्षा गढ़ती हैअपराधिक इतिहास !!राजनीति की आस्तीन मेंपलते दागदार प्रतिनिधिकथनी में उनकेभले हो जांच का जोश !छुपाते फिरते सदा अपनेअपराधिक दोषपावर में दागी सफेद पोशदेते है व्यर्थ संवैधानिकव्यवस्था को दोष !!न्यायिक व्यवस्था मेंजब तक रहेगाभ्रष्टाचार का झोल !अपराधियों कोमिलता रहेगासुरक्षा का खोलचुकाना पड़ेगा गणतंत्र कोअव्यवस्था का मोल!!जर्जर होने लगे जबलोकतंत्र का चौथा पहिया !फिर जनतंत्रमजबूत कैसे होगा भइया !!जनता को हांका जायेगाभेड़ों के माफिक !कार्य होंगे लोकतन्त्र के विरुद्धअपराधिक मन माफिक!!
लोकतंत्र में मौजूद हैअव्यवस्था केउपचारों की दवाई !स्वच्छ छवि का हो चुनावअपराधिक छवि की हो विदाई !!
कवि - वरिष्ठ पत्रकार व् साहित्यकार है
यह कविता सर्वाधिक सुरक्षित है प्रकाशन से पूर्व अनुमति लें