समिति ने भेजी मसरीगांव के अग्नीकाण्ड को राहत


||समिति ने भेजी मसरीगांव के अग्नीकाण्ड को राहत||


विगत कई वर्षो से उत्तरकाशी में हिमालय अम्बेडकर सेवा समिति बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयन्ती को भव्य रूप से मनाते आई हैं। मगर इस वर्ष नहीं मना पायेगी। कारण इस वर्ष उत्तरकाशी में दो तरह की आपदा ने लोगो को संकट में डाला है। एक तरफ कोरोना की महामारी और दूसरी तरफ उत्तरकाशी के सुदूर गांव मसरी में 28 अनुसूचित जाति के मकान आग के हवाल होना जैसी घटना ने राहत जैसे कार्यो को भी संकट में डाल दिया है। समिति ने मसरी गांव में हुई अग्नीकाण्ड के पीड़ितो की राहत के लिए जिलाधिकारी के मार्फत 10 हजार की धनराशी भेजी है।


हिमालय अम्बेडकर सेवा समिति उत्तरकाशी के अध्यक्ष एड॰ त्रिभुवन सिंह ने बताया कि 129वी अम्बेडकर जयन्ती को समान्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होेंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगो को कहा गया है कि लोग सामाजिक दूरी बनाय रखने का बखूबी पालन करें। विभिन्न प्रतियोगिताऐं और माल्यापर्ण, दीप प्रज्ज्वलन जैसे कार्यक्रमो को लोग अपने-अपने घरो से सम्पन्न करेंगे। कोशिश की जायेगी कि लोग अम्बेडकर जयन्ती पर अपने घरो में सर्वाधिक दीप जलाये।


इधर समिति के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से भेंट की है और उन्हे मसरी अग्नीकाण्ड के पीड़ितो के लिए 10 हजार की धनराशी का चेक प्रेषित किया है।