देहरादून: 18 में 12 जमाती, चार को स्वास्थ लाभ


||देहरादून: 18 में 12 जमाती, चार को स्वास्थ लाभ||


कोरोना महामारी के चलते देहरादून इन दिनो बहुत ही संवेदनशील हो चुका है। स्थानीय प्रशासन ने भी कोरोना से दो-दो हाथ करने की पूरी तैयारी कर रखी है। जिला प्रशान की सतर्कता के कारण ही कोराना वायरस पर बहुत कुछ नियन्त्रण किया जा चुका है।
 
73073 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी


जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्वत ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर शिक्षकों एवं आशा कार्यकर्तियों की टीम द्वारा अब तक कुल 73073 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया है। इधर टीम द्वारा बताया गया कि सम्पर्क किये जाने पर भगत सिंह कालोनी में एक तथा केशवबस्ती डोईवाला में 1-2 संदिग्ध व्यक्तियों की खबर आई है, इसलिए वहां मेडिकल टीम को सन्दर्भित कर दिया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 62 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये, तथा 37 सैम्पल प्राप्त हुए, जिनकी समस्त की रिपोर्ट नेगिटिव है। जनपद में कुल  कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 18 है, जिसमें 04 व्यक्ति ठीक हो गये हैं तथा वर्तमान में शेष 14 व्यक्ति उपचाररत् हैं। इनमें भी 12 व्यक्ति जमाती हैं।


बिना पर्ची की कोई दवा नहीं
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय को प्रतिबन्धित कर दिया है। निर्देश दिया कि समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों एवं जनपद के निजी चिकित्सकों के क्लीनिक पर उपरोक्त लक्षणों के ईलाज के लिए आने वाले मरीजों का विवरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून को उपलब्ध करवायें।


इधर जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा खाद्य सामग्री के भण्डारण एवं आंवटित करने हेतु बनाये गये अन्नपूर्णा वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये कि जरूरतमदों एवं प्रभावित परिवारों को अन्नपूर्णा राशन उपलब्ध कराने के साथ ही सामग्री वितरण का लेखा-जोखा भी रखा जाना चाहिए। जबकि लाॅक डाउन के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे कार्मिकों को मास्क एवं सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराये जाने, दून अस्पताल परिसर, दर्शनलाल चैक में निर्माणाधीन कार्यों में लगे श्रमिकों को मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करवाने के निर्देश दिये।
   
राहत कार्य के लिए आगे आये स्वयंसेवी
विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये गये। राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर झण्डाबाजार, एल्थम बैकरी, दून यूनिवर्सिटी, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर, गोयल स्वीटशाॅप, वेलनेस कैटर्स, सिद्धार्थ एजुकेशनल गु्रप, होटल साॅलिटियर, दून फ्री फूड, केतन आनन्द, जयसवाल जी डी.एल रोड चैक देहरादून, राजकुमार जिंदल नेहरू कालोनी, शिल्पा प्रोडक्शन सुभाषनगर द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। 


जिलाधिकारी श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में कुल 5670  भोजन पैकेट वितरित किये गये हैं। जो क्रमशः वरिष्ठ नागरिक एवं 20 विद्यार्थी, चकशाह नगर में 1200, दीपनगर में 550, इन्दिरा नगर चैकी में 250, थाना रायपुर में 500, कारगी काली मन्दिर में 165, बंजारावाला में 180, थाना पटेलनगर में 450, नगर निगम में 200, मच्छीबाजार में 80, नवादा में 90, पटेलनगर चैकी में 100, चन्द्रबनी में 160, चैयला में 120, अरकेडिया में 114, सेवला कला में 100, बाईपास चैकी में 150,  किद्दुवाला में 60, हैप्पी एन्कलेव में 250, जीएमएस रोड में 70, जाखन में 60, चन्दरनगर में 100, इंजीनियर एन्कलेव में 60, नन्दा की चैकी में 300, ब्रहा्रम्पुरी में 80, छ नम्बर पुलिया में 80, बालावाला में 180 व्यक्तियों को भोजन के पैकैट तथा सुद्धोवाला में 50 ली0 पेयजल उपलब्ध करवाया गया है।
 
इसी क्रम में जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर 20 मोबाईल वैन के माध्यम से फल एवं सब्जियां वितरित की गयी, जिसमें विजय कालोनी, इन्दिरानगर, सरस्वती विहार, जोगीवाला, गोरखपुर एमडीडीए आदि क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा अधिकृत मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 87.52 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया।


जिला प्रशासन का आभार
एक वृद्ध महिला, जो पैसिफिक हिल्स राजपुर रोड में निवासरत है। जिला प्रशासन को उनकी बेटी ने गुड़गांव से मैसज किया कि उनकी माता जी उम्र के पड़ाव के कारण खाद्यान प्राप्त करने में असमर्थ है, क्योंकि वह बीमार भी है। अनुरोध किया गया कि उनकी दवाईयां उपलब्ध करवा दी जाय। जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया और तत्काल सहायता हेतु टीम भेजी दी। टीम ने वृद्धा महिला को राशन एवं दवाईयां उपलब्ध करवा दी। इसी क्रम में उमेदपुर क्षेत्र की वृद्ध महिला को टाइफाईड की दवा और राशन उपलब्ध करवाया।