|| नुक्कड़ नाटक करके, बताई टीकाकरण की बारीकियां||
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो देहरादून के तत्वाधान में उत्तरकाशी की लोक नाट्य संस्था "जनआस्था मंच" आजकल जिले के दूरस्थ गांव में "इंद्रधनुष योजना" के तहत 0 से दो बरस के बच्चो को अनिवार्य टीकाकरण की जानकारी दे रहे है।
बात दे कि पिछले एक सप्ताह से जनआस्था मंच के कलाकारो ने विकासखंड डुंडा के दूरस्थ गांव ठाण्डी, कमद, भटवाड़ी विकासखंड के लाटा, भटवाड़ी गांव में नुक्कड़ नाटक व जन चेतना के गीतों के माध्यम से बताया।
नुक्कड़ नाटक में ये कलाकार पहले गांव के आंगन या पंचायती जगह पर जाकर आवाज देते हैं कि नाटक देखो नाटक देखो, आपका ही नाटक है आप भी देखो भाई जैसे भावनात्मक नाट्य स्वरों से गांव के लोगो को एकत्र करते है। अचानक नाटक आरम्भ होता है और मौजूद दर्शक भी नाटक के संवादों में सम्मिलित हो जाते है।
दर्शक और कलाकार जब सवाल जबाव की शक्ल में आते है तो कलाकार इंद्रधनुष योजना की जानकारी संवादों और गीतों से लोगो को बताते है। इस नुक्कड़ नाटक में वे कलाकार विशेषकर - 0 से दो बरस तक के बच्चे को टीकाकरण क्यो जरूरी है उसके फायदे और नुकसान को बताते है। ऐसा भी इस नुक्कड़ नाटक में बताया गया कि जच्चा-बच्चा और गर्भवती माताओ के लिए सरकार की कौन कौन सी सुविधा है, कैसे इस सुविधा का लाभ मिलेगा, नाटक के कलात्मक संवाद से लोगो को जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
कलाकारों में जनआस्था मंच के दल नेता प्रेम पंचोली, मुख्य कलाकार लोक गायक अनिल कुमार, मुकेश, सुमन, राजुली, विनीता, धीरज, सुभम, रविन्द्र, हिमांशु, प्रकाश, सुनील बेसरी आदि कलाकार मौजूद रहे।