दीन दयाल स्पर्श' छात्रवृत्ति के लिए 40 छात्रों का चयन 


|| दीन दयाल स्पर्श' छात्रवृत्ति के लिए 40 छात्रों का चयन|| 


भारतीय डाक विभाग उत्तराखण्ड परिमण्डल द्वारा “दीन दयाल स्पर्श' छात्रवृत्ति योजना का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस प्रतियोगिता में 700 छात्रों ने आवेदन किया था. जिनमे से 145 छात्रों ने प्रतियोगिता को उत्तरीण किया है। इनमे से चुने हुये विषय पर फिलेटली प्रोजेक्ट के मूल्यांकन के आधार पर भी अंतिम परिणाम के लिए 40 छात्रों का चयन किया गया है। 


बता दें कि 17 नवम्बर 2019 को उत्तराखण्ड राज्य के कक्षा 6 से कक्षा 9 के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न मण्डलों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमे लगभग 700 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । उक्त परीक्षा में चयनित 145 छात्रों द्वारा चुने हुये विषय पर फिलेटली प्रोजेक्ट के मूल्यांकन के आधार पर अंतिम परिणाम घोषित किया गया ।


अब “दीन दयाल स्पर्श' छात्रवृत्ति योजना के लिए कक्षावार 10-10 अभ्यर्थी अर्थात कुल 40 अभ्यर्थियों का चयन छात्रवृत्ति हेतु किया गया है. छात्रवृत्ति, चयनित अभ्यर्थियों के डाकघर बचत बैंक खाते में रु. 500 रूपए प्रतिमाह के हिसाब से अंतरित की जाएगी।