||खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ||
विकास खण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता का आज विकास खण्ड पुरोला एवं विकास खण्ड मोरी में भी आगाज हो गया है। विकास खण्ड खण्ड पुरोला की विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने किया।
जबकि मोरी विकास खण्ड में अध्यक्ष व्यापार मण्डर महावीर रावत ने खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया। गौरतलब है कि विगत 02 दिसम्बर को जनपद के तीन विकास खण्डों भटवाड़ी डुण्डा तथा नौगांव में खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ हुआ था ।
वहीं विकास खण्ड चिन्यालीसौड़ की खेल प्रतियोगितायें 03 दिसम्बर से आरम्भ हुई थी। विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में अण्डर 12, 14, 17 एवं 21 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही है।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्याण ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल का होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले युवाओं को अभी से ही कड़ी मेहनत करनी होगी, तभी जाकर वह आगे जीवन में सफल हो सकते हैं।
इधर मनेरा में भटवाड़ी विकास खण्ड की आयोजि खेलकूद प्रतियोगिता में आज अण्डर 14 बालिका वर्ग की वालीबाल प्रतियोगिता में मनेरा स्टेडियम की टीम ने बाजी मारी वहीं महर्षि विद्या मंदिर ज्ञानसू की टीम ने दूसरे स्थान पर रही। जबकि अण्डर 17 बालिका वर्ग की वालीबाल प्रतियोगिता में भी मनेरा स्टेडियम की टीम ने बाजी मारी जबकि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्याणी की टीम ने दूसरा तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैलुड़ा की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि बालक वर्ग में भैलुड़ा की टीम ने बाजी मारी वहीं महर्षि विद्या मंदिर ज्ञानसू की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। उधर विकास खण्ड चिन्यालीसौड़ की राजकीय इण्टर कालेज चिन्यालीसौड़ में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन अण्डर 17 बालक वर्ग की लम्बमीकूद प्रतियोगिता में सोवेन्द्र ने प्रथम, पंकज पंवार ने द्वितीय तथा आदित्य ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि बालिका वर्ग की लम्बीकूद में तक्षशिला ने बाजी मारी वहीं कृष्णा ने द्वितीय तथा जागृति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अण्डर 17 आयु वर्ग की ऊॅचीकूद प्रतियोगिता में सोबिन बिष्ट ने पहला शुभम रावत दूसरा तथा उत्कर्ष कैन्तुरा ने तीसरा स्थान हासिल किया वहीं बालिका वर्ग कल ऊॅचीकूद प्रतियोगिता में काजोल ने बाजी मारी। इधर नौगांव विकास खण्ड की खेलकूद प्रतियोगिता के अण्डर 14 बालिका वर्ग में हिमालय चिल्ड्रन एकेडमी की टीम ने बाजी मारी जबकि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुराड़ी की टीम दूसरे स्थान पर रही। वहीं बालिका वर्ग की वालीबाल प्रतियोगिता में बर्नीगाड की टीम ने बाजी मारी वहीं राजकीय इण्टर कालेज नौगांव की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।
इधर पुरोला विकास खण्ड की विकास खण्ड खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन अण्डर 12 बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ प्रेरणा रावत ने जीती वहीं अमृता ने द्वितीय तथा काजल ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि बालक वर्ग में कुलदीप, सलामत, अतीक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। उधर मोरी विकास खण्ड की खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिन अण्डर 17 बालिका वर्ग के गोलाफेंक प्रतियोगिता में पपीना ने प्रथम, शीतल ने द्वितीय तथा किरन ने तृतीय स्थान हासिल किया, जबकि बालक वर्ग में निखिल ने बाजी मारी वहीं सुनील रावत ने दूसरा तथा आदित्य ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर प्रमुख क्षेत्र पंचायत पुरोला रितु पंवार, कनिष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल हिमानी, खण्ड विकास अधिकारी पुरोला तेग सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मोरी डी0पी0 गैरोला, खण्ड शिक्षा अधिकारी मोरी अरूण पाण्डेय, सरोज पंवार, मनीष भट्ट, सोहन लाल बडोनी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जितेन्द्र वर्मा, प्रवेश पैन्यूली, प्रकाश भण्डारी, मानवेन्द्र राणा, लोकेन्द्र नेगी, संदीप राणा आदि मौजूद थे।