मेरे गाँव का किसान मजबूर नहीं, मजबूत होगा

||मेरे गाँव का किसान मजबूर नहीं, मजबूत होगा||


चुरू में आए छोटे से गाँव भालेरी के युवा व्यापारी व समाज सेवी प्रभुराम रणवा पुत्र श्री कृष्ण कुमार पिछले 2 वर्षों से यहाँ के किसानों के संकटों को मिटाने की मुहिम में जुट गए हैं। रणवा जी से खास मुलाकात में बातचीत के दौरान पता लगा कि वे किसानों के लिए बेहद चिंतित रहते हैं। इसका मुख्य कारण है कि चुरू में वर्षा पर आधारित खेती होती है जो कि ऊँट के मुँह में जीरा साबित होती है.


उन्होंने बताया कि चुरू में भूमिगत जल भी कृषि योग्य नहीं होने से मेरे गाँव के लोग परेशान हैंइसके लिए मैंने एक प्रयास किया। पिछले 6 वर्षों के प्रयासों और लंबी बातचीत के उपरांत एक उम्मीद की किरण दिखाई दी। लगातार 2 माह तमिलनाडु और बैंगलोर के किसानों के संपर्क में रहने के बाद एक नई तकनीक प्राप्त हुई जिससे खारे पानी की समस्या का समाधान होगा। यह एक मोटर के रूप में है जिसे किसान अपने बोरवेल में लगाने से पानी के स्वाद, टीडीएस और लवण में परिवर्तन निश्चित रूप से होगा। इसकी कार्य प्रणाली की जाँच की जा रही हैसाथ ही साथ पूरी कृषि भूमि को सोलर सिस्टमसे जोड़ने में भी श्री रणवा का लक्ष्य 1000__कृषकों की भूमि है, जिसको वो पूरा कर के ही __ दम लेंगे। इसके साथ ही पूरे जिले में जैविक खेती के नए आयाम स्थापित करने के साथ प्रत्येक खेत में कुछ भाग पर बागवानी का यत भी कर रहे हैं। हाल ही में जयपुर के किसान भाई श्री कैलाश मीना से संपर्क स्थापित कर देश की अग्रणी थाई एप्पल बेर के 300 से ज्यादा पेड़ प्रत्येक खेत मे लगवाने के प्रयास कर रहे हैंये पेड़ पूर्ण रूप से जैविक रहेंगे। किसानों की गिरती हालत को देखकर रणवा ने बताया कि इस हालत में देश का अन्नदाता मजबूर है और आजादी के इतने वर्षों बाद भी किसानों को नए आयाम स्थापित करने के प्रयास किए जाने चाहिए।


किसी भी सहायता के लिए किसान भाई 9414402403 तथा 8619561095 पर रणवा जी से संपर्क कर सकते हैंप्रभु राम रणवा पुत्र श्री कृष्ण कुमार रणवा गाँवः खंडवा, पोस्ट -भालेरी, _पट्टा - चुरू जिला - चुरू (राजस्थान) _ पिन - 331001 । ___ प्रस्तुतिः अर्पित शर्मा, मोहनगढ़