अंधेरा
अंधेरों के बिना,
रोशनी की कीमत क्या है?
कठोरता न हो,
तो नर्म छुअन का मतलब क्या है?
दुश्मन के बिना,
दोस्ती की कद्र क्या है?
गुलाम हुए तो,
आज़ादी का मतलब समझे,
गमों से पड़ा पाला,
तो खुशियों की कीमत समझे प्र
श्न जो न हों,
तो किसी उत्तर की ज़रूरत क्या है?
स्रोत - समाचार भारती, समाचार सेवा प्रभाग, आकाशवाणी